Friday, June 16, 2017

Top 10 Computer Shortcut Keys : कंप्यूटर की ये बेहतरीन Shortcut Keys जो आपके लिए बहुत काम की है


दोस्तों आज की इस दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो कंप्यूटर का USE न करता हो | कोई स्टूडेंट हो, बिज़नेस मैन हो, या कोई प्रोफेशनल हो | हम सभी अपने अपने कामो(Works) के लिए कंप्यूटर का USE या इस्तेमाल करते है |
यह पोस्ट आप www.everydaylearnnewthings.com पर पढ़ रहे है |
आज कंप्यूटर हमारी रोज की जिंदगी का हिस्सा बन गया है | हम लोग कंप्यूटर को ऑपरेट करने के लिए माउस का इस्तेमाल करते है लेकिन कुछ शॉर्टकट कीस (Shortcut Keys) भी होती है जो हमारे काम को आसान बना देती है |



आज में आपको उन 10 कंप्यूटर शॉर्टकट्स कीस (Computer Shortcut Keys) के बारे में बताऊंगा जिनका इस्तेमाल करके आप बिना माउस (Mouse) के कंप्यूटर को ऑपरेट(Operate) कर सकते है |

1.) अगर आप अपने कंप्यूटर की ड्राइव्स(Drives) को ओपन(Open) करना चाहते है तो आप My Computer पर Double Click करके अपने ड्राइव्स को ओपन करते है लेकिन आप Without Mouse के अपने कंप्यूटर की ड्राइव्स को ओपन या एक्सेस करना चाहते है तो आप अपने कंप्यूटर पर Windows + E का इस्तेमाल करे इस Shortcut Key से आप बिना किसी माउस के आप अपने कंप्यूटर के ड्राइव्स को ओपन कर सकते है |

2.) अगर आपने अपने कंप्यूटर पर बहुत सारे टैब्स(Tabs), सॉफ्टवेयर, Pictures या Videos ओपन किये हुए है और आप अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप(Desktop) पर जाना चाहते है तो आप Windows + D का इस्तेमाल करे इससे आप सीधे अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप(Desktop) आ जायेंगे बिना किसी मिनीमाइज (Minimize) के |

3.) अगर आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को कुछ टाइम के लिए लॉक (Lock) करके कही जाना चाहते है तो आप Windows + L का इस्तेमाल करे अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को लॉक (Lock) करने के लिए |

4.) अगर आप अपने कंप्यूटर को शट डाउन (Shut Down) करना चाहते है तो आप Alt + F4 का इस्तेमाल करे |

5.) अगर आप अपने कंप्यूटर पर रन डायलॉग बॉक्स (Run Dialog Box) ओपन करना चाहते है तो आप
Windows + R का इस्तेमाल करे |

6.) अगर आप अपने कंप्यूटर पर सर्च बार (Search Bar) ओपन करना चाहते है कुछ सर्च करने के लिए, तो आप Windows + Q का इस्तेमाल करे |

7.) अगर आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को कैप्चर करना चाहते है तो आप Windows + PRT SC का इस्तेमाल करे |

8.) अगर आपके कंप्यूटर से प्रिंटर(Printer) जुड़ा(Connect) हुआ है और आप किसी डॉक्यूमेंट(Document) या पिक्चर(Picture) का प्रिंट(Print) लेना चाहते है तो आप  Ctrl + P का इस्तेमाल करे |

9.) अगर आप अपने कंप्यूटर पर किसी फोल्डर(Folder) के नाम को चेंज करना चाहते है या किसी फोल्डर का Rename करना चाहते है तो आप फोल्डर(Folder) पर क्लिक(Click) करके F2 प्रेस(Press) करे | 

10.) अगर आप अपने कंप्यूटर में किसी फाइल(File) या फोल्डर(Folder) की प्रॉपर्टी(Property) देखना चाहते है तो आप उस सिलेक्टेड(Selected) फाइल या फोल्डर पर Alt+Enter प्रेस(Press) करे | 


आशा करता हु मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके बहुत काम आएगी | 
इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद |

No comments:

Post a Comment