Monday, June 19, 2017

How to Check Bank Account Balance – अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चैक करे




दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे टॉपिक के बारे में बताने वाला हूं जो आपकी रोज की जिंदगी में बहुत काम आने वाला है |

अपने मोबाइल फोन से मिस कॉल करके अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करते हैं |




दोस्तों आपको अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए बार-बार ATM जाना पड़ता है और इसमें आपका बहुत ज्यादा समय भी बर्बाद होता है तो दोस्तों अब आपको अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए बार-बार ATM जाने की जरूरत नहीं है अब आप अपने मोबाइल फोन से मिस कॉल (Miss Call) करके भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं |


यह पोस्ट आप www.everydaylearnnewthings.com पर पढ़ रहे है |
 
अपने मोबाइल फोन से मिस कॉल करके अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए सभी बैंकों ने अपने-अपने टोल फ्री (Toll Free) नंबर जारी किए हुए हैं  जिसके लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर दो बार रिंग(Ring) करके  फोन को काट दें और उसके कुछ ही समय बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस का मैसेज आ जाएगा |

सभी बैंकों ने अपने-अपने टोल फ्री नंबर जारी किए हुए हैं  अकाउंट बैलेंस  और मिनी स्टेटमेंट चैक करने के लिए |

सभी बैंको के  बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए  टोल फ्री नंबरों की लिस्ट इस प्रकार है :-

पंजाब नेशनल बैंक (Panjab National Bank) – 18001802222 or 01202490000
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) – 02230256767, अंतिम तीन लेनदेनों के लिए – 02230256868
ऐक्स‍िस बैंक‍ (Axis Bank) – 18004195959, Mini Statement  के लिए – 18004196969

आंध्रा बैंक (Andhra Bank) – 09223011300

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) – 09223011311

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) – 18002703333, अंतिम तीन लेनदेनों के लिए – 18002703355

स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)- 09223766666, मिनी स्टेटमेंट के लिए – 09223866666| SBBJ की SMS सर्विस के लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए| अगर आपका मोबाइल नंबर SBI में रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आपको SMS के द्वारा अपना मोबाइल रजिस्टर्ड करना होगा| मोबाइल रजिस्टर्ड करने के लिए “REGSBBJ <space> Account Number” लिखकर 09223488888 पर SMS भेजें|

यस बैंक (Yes Bank) – 09840909000

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India – SBI) – 9223866666, मिनी स्टेटमेंट के लिए – 09223866666 | SBI की SMS सर्विस के लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए| अगर आपका मोबाइल नंबर SBI में रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आपको SMS के द्वारा अपना मोबाइल रजिस्टर्ड करना होगा| मोबाइल रजिस्टर्ड करने के लिए “REG<space>your account number” लिखकर 09223488888 पर SMS भेजें|

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) – 09223920000, Mini Statement के लिए – 09223921111

यूको बैंक (UCO Bank) – 09278792787

विजया बैंक (Vijaya Bank) – 18002665555, अंतिम 7 लेनदेनों के लिए – 18002665556

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) – 18008431122, मिनी स्टेटमेंट के लिए – 18008431133

इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) – 09224150150

धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) – 08067747700

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) – 09015135135

सिंडीकेट बैंक (Syndicate Bank) – 09664552255 or 08067006979

केनरा बैंक (Canara Bank) – 09015483483, Last 5 Transaction के लिए – 09015734734

कोटक महींद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) – 18002740110

भारतीय महिला बैंक (Bharatiya Mahila Bank) -09212438888

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) – 09222250000

कर्नाटका बैंक (Karnataka Bank) -18004251445, मिनी स्टेटमेंट के लिए – 18004251446

इंडियन बैंक (Indian Bank) – 09289592895

No comments:

Post a Comment